सूरजपुर: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ एनएचएम में कार्यरत संविदा कर्मी आरती यादव का पिछले दिन विभागीय प्रताड़ना के कारण हुए मौत के जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर शक्त कार्यवाही का माँग किया है, ज्ञात हो की आयुष्मान आरोग्य मंदिर जंगलपुर जिला खैरागढ़ में पिछले पांच वर्षो से कार्यरत सीएचओ संविदाकर्मी प्रताड़ना से आत्महत्या कर लिया था जिसे विभागीय प्रताड़ना की वजह बताया जाता है, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत इस घटना ने जो पूरा स्वास्थ्य व्यवस्था को ही हिला कर रख दिया है।

बताया जाता है की पिछले कुछ दिन पहले ही उनके पति का भी मृत्यु हो गया था उनके एक साल का एक छोटा बच्चा भी है, पिछले माह का उनका वेतन भी समय पर प्राप्त नहीं हो पाया था और तीन माह का कार्य आधारित इंसेंटिव अभी भी उनको नहीं मिल पाया है, घर से दूर अकेली रह रही महिला संविदाकर्मी समस्या के कारण स्थानांतरण के लिए उन्होंने विभाग का कई बार चक़्कर भी लगाया लेकिन  काम नहीं बना और न ही विभागीय छुट्टी मिल पाया था ऊपर से बार बार कार्य के दबाव के लिए कार्यालय से भी फोन आता रहा जिसके कारण उन्होंने संविदा रूपी शोषण के वजह से मौत को गले लगाया।

जानकारी अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र जंगलपुर में सामुुदायिक  स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ आरती यादव ने खुदकुशी अपने घर में की है बताया जाता है कि आरती यादव ने विभागीय अधिकारियों के प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है।इधर कलेक्टर ने खुदकुशी के मामले में जांच समिति बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। जांच टीम में डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे, अविनाश कुमार ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी, बिलकिस खान उप निरीक्षक थाना खैरागढ़, विवेक बिसेन बीएमओ खैरागढ़ को शामिल किया गया है।

सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ से मिली जानकारी अनुसार अलग-अलग मामले में अभी तक 26 संविदा कर्मियों जाने जा चूकी है। संविदाकर्मी की माँग 20 वर्षो से लंबित स्थाईकरण व नियमितीकरण की माँग पिछले सरकार के समय 31 दिनों तक आंदोलन एवं जल सत्याग्रह भी किया था एवं नियमितीकरण का माँग किये थे, इस सरकार से संविदा कर्मियों को बहुत उम्मीद थी पर कोई नहीं ले रहा है सुध, सरकार ने 100 दिनों में संविदा कर्मियों का नियमितीकरण के मामले निराकरण का दिया था दिलासा अभी तक कमेटी का रिपोर्ट का पता नहीं संघ ने एक अपील पत्र जारी कर किसी भी संविदा कर्मियों को कार्य के दौरान कोई भी व्यक्ति द्वारा भ्रष्टाचार लैंगिक उत्पीड़न करता है तो संघ को सूचित करने का अपील किया है।

सूरजपुर में एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष बृजलाल पटेल के नेतृत्व में कैडल मार्च जलाकर सभा के रूप में श्रधांजलि दिया गया इस कार्यक्रम में तोपन सिंह दायमा, लव सिंह मरावी, विवेक सदन नाविक, गिरजा मानिकपुरी, जया स्वाइन, भावना सूर्यवंशी, सुजाता कुशवाहा, अंकिता जायसवाल, सरस्वती यादव, महेन्द्र वर्मा,अनुराग रवि,संगीता,चांदनी,जनेशवर एवं समस्त एनएचएम कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!