बलरामपुर बलरामपुर जिले के थाना सनावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिबरा घाट, कन्हर नदी छत्तीसगढ़ में अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई के दौरान पुलिस आरक्षक की हत्या के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार 12 मई 2025 की रात पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने लिबरा घाट पहुंची थी। इस दौरान आरक्षक क्रमांक 809 शिवबचन सिंह ने एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, जिस पर आरोपीगण ने ट्रैक्टर से उन्हें कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद थाना सनावल में बी.एन.एस. की धाराएं 103(1), 109, 121(1), 132, 221, 61(2), 3(5), 303(2), 238, 249 तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(ख), 52 और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 04/21 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाकर झारखंड राज्य के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 14 मई को चार आरोपियों 1.आरीफूल हक पिता नसीमूल हक (24 वर्ष),2.जमील अंसारी पिता नसीमूल हक (41 वर्ष),3 शकील अंसारी पिता इसरार अंसारी (22 वर्ष),4.अकबर अंसारी पिता स्व. नाजिम मियां (50 वर्ष) — सभी निवासी जिला गढ़वा (झारखंड) को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर भी जब्त किए गए। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।आज 15 मई को फरार चल रहे एक अन्य आरोपी उपेन्दर कोरवा पिता कृष्णा कोरवा (25 वर्ष), निवासी करवापहाड़, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!