सूरजपुर:  सूरजपुर जिले रामानुजनगर थाना  क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आया है।ग्राम सेंदरी में शुक्रवार सुबह बच्ची महुआ बिनने घर से जंगल के लिए निकली थी। अगले दिन उसी जंगल में बच्ची का शव मिला। इस मामले में पुलिस व फॉरेंसिक टीम  जांच में जुटी है।फिलहाल जांच के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार ग्राम सेंदरी में शुक्रवार सुबह बच्ची महुआ बिनने घर से जंगल के लिए निकली थी। अगले दिन उसी जंगल में बच्ची का शव मिला  पुलिस ने रेप-मर्डर की आशंका जताई है।मृतका के गले, चेहरे और हाथ पर धारदार हथियार से कटने का निशान भी है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल में चप्पल और टिफिन देखा और थोड़ी ही दूरी पर बच्ची मृत पड़ी मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।

फॉरेंसिक टीम कुलदीप कुजूर ने बताया कि जहां शव मिला है वहीं थोड़ी दूरी पर उसके कपड़े भी उतरे हुए रखे है। घटना स्थल पर खून के निशान मिले है। फिलहाल जांच के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले का खुलासा किया जाएगा।मृतक 8वीं की छात्रा है। परिजनों ने बताया कि बच्ची शुक्रवार से गायब थी। जिसकी खोजबीन कर रहे थे। थाने में भी देर रात रिपोर्ट लिखवाए थे लेकिन रात भर पता नहीं चल सका। गांव वालों ने सुबह सूचना दी कि लाश पड़ी मिली है।

एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि, बच्ची के कल से गायब होने की सूचना मिली थी। उसी बच्ची की डेड बॉडी जंगल में मिली है। थाना प्रभारी, फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रहे है। मामला संदिग्ध है। इसलिए हर एंगल से जांच कर रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!