

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्राम चलता के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-43 पर खड़ी एक कोयला लोड ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि कोयला से भरी ट्रक मुख्य मार्ग पर खड़ी थी, तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि दूर-दूर तक धुंआ और लपटें दिखाई दे रही थीं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।






















