बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवम्बर 2025 से प्रारंभ हो गया है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं।

जिले में अब तक 20 समितियों में किसानों से कुल 9371.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र कुसमी में 20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार जवाहरनगर में 26.40, कामेश्वरनगर में 1969.20, चांदों में 152, जमड़ी में 20, तातापानी में 510, धंधापुर में 168.80, बरतीकला में 28.80, बरदर में 150.40, बरियों में 201.60 बलंगी में 101.20, बलरामपुर में 40, भंवरमाल में 2357.20, रामानुजगंज 193.60, महाराजगंज में 203.60, महावीरगंज में 189.60, विजयनगर में 1132, रघुनाथनगर में 303.20, विरेन्द्रनगर में 1521.20 एवं सरना में 82.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।

किसानों को सुविधा देना प्रशासन की प्राथमिकता

कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि जिले में धान खरीदी की व्यवस्था को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उपार्जन केंद्रों में बारदानों की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने समिति प्रबंधकों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी किसान के लिए तौल में अनावश्यक विलंब न हो।

कलेक्टर ने की अपील

कलेक्टर ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपने पंजीयन के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर ही धान लेकर आएँ तथा मानक गुणवत्ता के अनुरूप धान विक्रय करें, ताकि खरीदी कार्य व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से जारी रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!