

अंबिकापुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।आज उड़नदस्ता कार्यालय अंबिकापुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भगवानपुर खुर्द तालाब के पास एक लड़का काले रंग का कपड़ा पहने नशीली इंजेक्शन सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने तत्काल उड़नदस्ता टीम के साथ भगवानपुर खुर्द आदिवासीपारा तालाब के पास घेराबंदी कर अनीश तिग्गा के कब्जे से 42 नग REXOGESIC INJECTION व 42 नग AVIL INJECTION ज़ब्त किया। जब्त नशीली इंजेक्शन की अनुमानित लागत 42 हज़ार रुपए आंकी है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।





















