

कोरबा। कोरबा पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4.74 लाख की नशीली दवाएं जब्त की हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक मेडिकल दुकान संचालक भी शामिल है। यह गिरोह बनारस से प्रतिबंधित दवाएं मंगाकर कोरबा व आसपास के क्षेत्रों में खपाता था।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सीएसईबी चौकी व साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवारी बाजार कोरबा में 6 आरोपियों को दबोचा। इनके पास से 4845 नग Alprazolam टैबलेट, 72 नग Pyeevon Spas Plus कैप्सूल, नगदी ₹2300 और एक अपाचे मोटरसाइकिल जब्त हुई। सभी आरोपी पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाले बताए जा रहे हैं।
मुख्य आरोपी संगीत पटेल की निशानदेही पर पुलिस की टीम वाराणसी पहुंची, जहां से मेडिकल दुकान संचालक अजय कन्नौजिया और उसका सहयोगी शांतनु जायसवाल गिरफ्तार हुए। इनके पास से 6440 Alprazolam टैबलेट, 6000 Pyeevon Spas Plus और 1608 Proyco Spas कैप्सूल सहित मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन जब्त किए गए।
अब तक की कार्रवाई में कुल 18,965 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और नगदी समेत करीब 4 लाख 74 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।






















