अंबिकापुर: सरगुजा जिले में जमीन कारोबारी के साथ नकली सोने के सिक्के दिखाकर की गई डकैती के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस संगठित अपराध में शामिल फरार आरोपी सीताराम प्रजापति को थाना उदयपुर पुलिस ने पेंड्रा (जिला जीपीएम) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पीड़ित का लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

10 अगस्त 2024 को मुंगेली निवासी नवल किशोर जायसवाल अपने साथियों के साथ डांडगांव, उदयपुर में जमीन देखने पहुंचे थे। इस दौरान जमीन मालिक से बातचीत हो ही रही थी कि मौके पर पहले से मौजूद एक अज्ञात महिला और पीछे से मोटरसाइकिल में आए दो अज्ञात पुरुषों ने चाकू की नोंक पर उनसे ₹3,06,500 नकद, सोने की चेन युक्त रुद्राक्ष माला, मोबाइल, आधार कार्ड और पैन कार्ड लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 179/24 धारा 309, 318, 310(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही सात आरोपियों  पन्ना कुर्रे, गौरी सोनी, विजय जायसवाल, तेरसा राम प्रजापति, विश्वप्रसाद, विजय कुमार आदिले और श्याम रतन सोनी उर्फ दादी  को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। इनसे ₹1,95,500 नकद और चार मोटरसाइकिलें जब्त की गई थीं।फरार आरोपी सीताराम प्रजापति पिता अयोध्या प्रजापति (उम्र 47 वर्ष), निवासी बोकरामुड़ा, थाना पेंड्रा, जिला जीपीएम को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकारते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन सौंपा। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!