


बलरामपुर।गणतंत्र दिवस जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष गणतंत्र दिवस का 77वें वर्षगांठ, जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया।
मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान एवं वन्दे मातरम का गायन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कलेक्टर राजेन्द्र कटार व पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर के साथ परेड का निरीक्षण किया, इसके पश्चात मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। तत्पश्चात परेड में शामिल पुलिस बल, नगर सेना की सशस्त्र टुकडियां द्वारा हर्षफायर कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गयी और राष्ट्रपति का जय घोष किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन व परेड टू आईसी हिम्मत सिंह शेखावत के नेतृत्व में 12वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रामानुजगंज, 10वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ शस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगर सेना बलरामपुर पुरुष एवं महिला, वन विभाग, एनसीसी बालक, एनएसएस बालिका, एनएसएस बालक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मांनद विद्यालय बलरामपुर बालक तथा संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बलरामपुर के दलों ने देशभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया और मंच के सम्मुख पहुंच राष्ट्रीय ध्वज और मुख्य अतिथि को पूरे जोश और उत्साह से सलामी दी। परेड के बाद मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मोहा मन,
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी छत्तीसगढ़ की गौरव गाथा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के द्वारा पीटी, पीएमश्री एकलव्य आदर्श विद्यालय भेलवाडीह, शासकीय पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भेलवाडीह, संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय वाड्रफनगर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुसमी के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर ओत-प्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। उर्सुलाइन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झींगों के द्वार छत्तीसगढ़ के गौरव गाथा को प्रस्तुत किया।
थीम आधारित झांकियों ने प्रस्तुत की बदलते बलरामपुर की तस्वीर, आधुनिक और समावेशी विकास यात्रा को दर्शाती विभागीय झांकियां
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा थीम आधारित झांकियों की प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिला पंचायत द्वारा ‘‘बदल रहा बलरामपुर- वीबी रामजी, प्रधानमंत्री आवास, लखपति दीदी एवं कौशल विकास प्रदर्शित किया गया। वन विभाग द्वारा वन आधारित आजीविका एवं सतत वनधन विकास, मत्स्य पालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन(फिशक्लचर एवं पोंड लाइनर), उद्यान विभाग द्वारा टमाटर की खेती का जीवंत प्रदर्शन एवं योजनाओं से लाभ, कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती, पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा तुँहर गांव तुँहर दुआर, महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह रोकथाम, जल संसाधन विभाग द्वारा गागर फीडर जलाशय योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, शिक्षा विभाग द्वारा नालंदा परिसर की झांकी को दर्शाते हुए आधुनिक और समावेसी बलरामपुर के विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया, आदिवासी विभाग द्वारा पीएम जनमन योजना से पहाड़ी कोरवाओं के जीवन मे आया सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाया गया जिसके अंतर्गत दुरस्थ एवं दुर्गम जनजातीय बस्तियों में पक्का आवास, सुरक्षित पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं पोषण, सड़क, बिजली एवं डिजीटल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, क्रेडा विभाग द्वारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग एवं ऊर्जा बचत उपाय का मॉडल झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। पुलिस विभाग के अंतर्गत यातायात शाखा द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों, हेलमेट, यातायात संकेतो के पालन सहित विभिन्न विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में मार्च पास्ट की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर सीनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 12वीं वाहिनी रामानुजगंज को प्रथम, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 4थीं वाहिनी डी कम्पनी एवं 10वीं वाहिनी डी कम्पनी को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल पुरूष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय कैडर कोर (एनसीसी) शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर को प्रथम स्थान, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर को द्वितीय स्थान तथा संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भेलवाड़ीह को प्रथम स्थान, उर्सुलाइन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंगों को द्वितीय स्थान एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय वाड्रफनगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विभागीय झांकियों में आदिवासी विकास विभाग को प्रथम स्थान, कृषि विभाग को द्वितीय तथा उद्यान विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही वीरगाथा 5.0 सत्र 2025-26 जिले में विधानुसार 4 बालिका का जिला समिति द्वारा ऑनलाईन आकलन कर चयन किया गया था। जिन्हें मंत्री श्रीमती राजवाड़े के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 67 अधिकारियों,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में शालेय छात्र-छात्राएं तथा आमजन उपस्थित रहे।































