अंबिकापुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। प्रातः आयोजित समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल सिन्हा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

ध्वजारोहण से पूर्व प्राचार्य डॉ. सिन्हा ने महाविद्यालय में पूर्व में अध्ययनरत रहे तथा सुरक्षा बलों में कार्यरत वीर जवानों के फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ भारत एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न गणराज्य बना। यह दिन हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का भी बोध कराता है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान निर्माण से जुड़े सभी महान विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों की भूमिका केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना भी है। छात्र ही वह शक्ति हैं जो भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं।

समारोह में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलिंटियर्स विंग एवं रेडक्रॉस के छात्रों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ. राजकमल मिश्रा, डॉ. एस.एन. पांडेय, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. एच.डी. महार, डॉ. प्रतिभा सिंह सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!