

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन आघात” के तहत पत्थलगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के तिलडेगा चौक के पास दो युवकों को प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। मौके पर सफेद रंग की स्कूटी (CG 13-AS-4048) पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों की पहचान राशिद अली (22 वर्ष) निवासी बिलाई टांगर और लक्की अंसारी (21 वर्ष) निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई।तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 30 पत्तों में कुल 720 नग प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल बरामद हुए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी किसी भी वैध दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं कर सके। औषधि निरीक्षक की जांच में यह नशीला पदार्थ पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने कैप्सूल और स्कूटी दोनों को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस मामले की कार्यवाही व आरोपीयों की, प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल सहित गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक कृपा दान लकड़ा, आरक्षक राजेंद्र रात्रे, आलोक मिंज व वीरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है, पत्थलगांव क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा। ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।






















