अम्बिकापुर: सरगुजा जिले में लंबित वारंटों के त्वरित निष्पादन हेतु पुलिस ने एक सघन और प्रभावी अभियान चलाते हुए मात्र 24 घंटे में 71 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बड़ी कार्रवाई की है। यह विशेष अभियान डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में संचालित किया गया।

अभियान के तहत जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को न्यायालय द्वारा जारी स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तत्काल तामिली के निर्देश दिए गए थे। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक  राहुल बंसल, एसडीओपी सीतापुर  राजेंद्र मंडावी तथा एसडीओपी ग्रामीण  तूल सिंह पट्टावी के नेतृत्व में जिलेभर में एक साथ दबिश दी गई। पुलिस टीमों ने तड़के वारंटियों के ठिकानों पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में 54 स्थाई वारंट एवं 17 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। सबसे अधिक गिरफ्तारी थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर क्षेत्रों से हुई। थाना कोतवाली द्वारा 19 स्थाई व 2 गिरफ्तारी वारंट, जबकि थाना गांधीनगर द्वारा 13 स्थाई वारंट तामील किए गए। इसके अलावा मणीपुर, उदयपुर, लखनपुर, कमलेश्वरपुर, लुंड्रा, बतौली, धौरपुर, सीतापुर एवं दरिमा थाना क्षेत्रों से भी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

अभियान के दौरान कई वर्षों से फरार आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आए। थाना कमलेश्वरपुर अंतर्गत मानव तस्करी के 18 वर्ष पुराने मामले में जारी स्थाई वारंट के तहत आरोपी राजेश एक्का को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में दर्ज प्रकरण में वाहन चालक दिनेश प्रताप सिंह के विरुद्ध जारी स्थाई वारंट को भी तामील कर उसे हिरासत में लिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!