
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना चलगली के मानपुर गांव में हुए सनसनीखेज लूटकांड का लंबे समय से फरार मास्टरमाइंड आरोपी को पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम,पहचान और वेश – भूसा बदलकर डेहरी ऑनसोन में छुपा हुआ था और एक दुकान में कार्य कर रहा था।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कमलेश गुप्ता पिता रविन्द्र गुप्ता, निवासी ग्राम मानपुर, थाना चलगली, जिला के द्वारा 13 जनवरी 2022 को थाना चलगली में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 12 जनवरी 2022 को रात्रि 9-10 बजे प्रार्थी कमलेश गुप्ता के घर 5-6 नकाबपोश बदमाश घुसे, खुद को नक्सली बताकर सोने-चांदी के जेवर और नगदी ₹2,20,000 लूटकर फरार हो गए थे। रिपोर्ट पर थाना चलगली में अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 395,120 बी भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर प्रकरण में पूर्व में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस प्रकरण में फरार चल रहे मास्टरमाइंड आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफ़नगर रामावतार ध्रुव के निर्देशन में चलगली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज एवं सायबर सेल की टीम ने बिहार में दबिश देकर लम्बे समय से फरार आरोपी आगर साय उर्फ सुनील पिता शिवव्रत, जाति गोंड,( 28 वर्ष), निवासी पलगी, थाना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑनसोन से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने नक्सली वेशभूषा में लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी अपना नाम बदलकर एक दुकान में अपने आप को पलामू जिल का निवासी बताकर काम कर रहा था।
आरोपी अगर साय के खिलाफ अन्य अपराध ?
01. थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 105/21 धारा 147, 148, 149, 452, 506, 384, 120 बी भादवि।
02. थाना रामचन्द्रपुर में अपराध क्रमांक 33/2008 धारा 147, 148, 149, 353,186, 307, 427 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट, एवं 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधि।
03. थाना रघुनाथनगर में अपराध कमांक 43/2015 धारा 147, 148, 149, 342,363, 368, 395, 458, 506 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट।
04. थाना चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर के अपराध क्रमांक 36/2015 धारा 384 भादवि धारा 2 5 आर्म्स एक्ट, एवं धारा 8 छ.ग. राज्य विशेष जन सुरक्षा अधिनियम।
संपूर्ण कार्यवाही में बी.एल. भारद्वाज थाना प्रभारी चलगली, उप निरीक्षक सुबल सिंह, प्र. आर. नागेन्द्र पाण्डेय ,आर. संजय जायसवाल, आर. राजकिशोर पैकरा, आर. राजकुमार मरकाम का सहाहनीय योगदान रहा है।