बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना चांदों पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 अक्टूबर 2025 की रात थाना प्रभारी चांदों अपने स्टाफ के साथ रात्रि गश्त पर थे, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करचा छवारी पचपेड़ी जंगल में कुछ व्यक्ति मवेशी को काटकर उसका मांस तैयार कर रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और उनके मार्गदर्शन में पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने गवाहों के साथ बताए स्थान पर घेराबंदी की और मौके से आरोपी अगस्टिन लकड़ा, सूबेदान, दिलीप खेस, प्रदीप खेस,भय करण सोनवानी, दीपक कुजूर और जोगिंदर खेस को मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 39/2025 दर्ज कर धारा 325 भारतीय न्याय संहिता, धारा 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!