अंबिकापुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। 63 नग नशीली इंजेक्शन के साथ दो विक्रेताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

कल शाम को गस्त के दौरान बंगाली चौक पर आबकारी उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली अंतर्गत तकिया फिल्टर प्लांट बेनीपुर के पास दो लड़के इंजेक्शन की बिक्री कर रहे हैं। सूचना उपरांत तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने अपनी टीम के साथ तकिया फिल्टर प्लांट के पास पहुंचकर संतोष यादव निवासी तकिया थाना कोतवाली अंबिकापुर व ब्रजेश बरवा निवासी सन्ना जिला जशपुर से 33 नग REXOGESIC  INJECTION व 31 नग AVIL INJECTION जब्त कर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर कल अपनी अभिरक्षा में रखकर आज न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक टीआर केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!