अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस को अवैध ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे मास्टरमाइंड सटोरी सत्यम केशरी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी लाखों-करोड़ों का अवैध लेन-देन कर क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाता था।

जानकारी के अनुसार मई 2024 में कोतवाली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर तीन आरोपियों आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उर्फ पहलू और शुभम केशरी को गिरफ्तार कर 19 मोबाइल, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक और नगद रकम बरामद की थी। जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी आधार कार्ड से लगभग 60 बैंक खाते खुलवाकर सट्टे की रकम का लेन-देन कर रहे थे। खातों में करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था।

जांच के दौरान प्रकरण में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और आईटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। इससे पहले ऋतिक मंदिलवार उर्फ बमफोड़, नितिन यादव, ध्रुवील पटेल और मुकेश त्रिपाठी समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस टीम ने सतत प्रयास कर फरार आरोपी सत्यम केशरी पिता उदय प्रसाद केशरी (26 वर्ष), निवासी सत्तीपारा वार्ड नंबर-26, अंबिकापुर को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी एएसआई अजीत मिश्रा सहित पुलिस टीम के कई अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय भूमिका में रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!