

बलरामपुर: बलरामपुर जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। रामानुजगंज थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें दबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मकान में मौजूद 6 लोगों को मोहल्ले वालों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।इस हादसे के बाद इलाके में ग़म और ग़ुस्से का माहौल है।






















