खन्ना। खन्ना के गांव जगेड़ा से एक बेहद दुखद और दर्दनाक खबर सामने आई है। माता नैना देवी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन नहर में गिर गया, जिसमें लगभग 32 श्रद्धालु सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा कई श्रद्धालु अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह श्रद्धालु माता नैना देवी के दर्शन के लिए गए थे। जब वे माथा टेक कर मलेरकोटला की ओर वापस लौट रहे थे, तो बीती देर रात राड़ा साहिब से जगेड़ा पुल की ओर जाते समय उनकी गाड़ी नहर में गिर गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और उसी समय बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इस हादसे में अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। कुछ श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि कई अभी भी लापता हैं।

मलेरकोटला के गांव माणकवाल के सरपंच केसर सिंह ने बताया कि गाड़ी में कुल 32 लोग सवार थे। इनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 4 लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी श्रद्धालु अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!