बीजापुर: बीजापुर जिले के थाना भोपालपटनम् और फरसेगढ़ के सरहदी जंगलों में हुए मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के DVCM दिलीप बेड़जा सहित कुल 06 माओवादी ढेर किए गए हैं।मुठभेड़ स्थल से AK-47, INSAS समेत 06 ऑटोमैटिक हथियार, विस्फोटक और माओवादी सामग्री बरामद की गई है। कार्रवाई में DRG, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त टीम शामिल थे।

बीजापुर जिले के थाना भोपालपटनम्–फरसेगढ़ के सरहदी जंगल और पहाड़ी इलाके, जो नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वहां माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया।17 जनवरी 2026 की सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही, जो 18 जनवरी की शाम तक चली। मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के DVCM दिलीप बेड़जा, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था, सहित कुल 6 माओवादी कैडर मारे गए।
मारे गए माओवादियों पर कुल 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था।सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से AK-47, INSAS, .303 रायफल, कार्बाइन, बीजीएल लॉन्चर, विस्फोटक, वायरलेस सेट, नकद राशि और माओवादी साहित्य बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। एसपी ने बताया बचे माओवादी कैडरों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की।पुलिस के मुताबिक,जनवरी 2024 से अब तक बीजापुर जिले में 229 माओवादी मारे गए,1126 गिरफ्तार हुए,और 876 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ा है।अभियान के दौरान दुर्गम परिस्थितियों में भालू और वनभैंसे के हमले में दो जवान घायल हुए, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया है। फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!