बलरामपुर। बलरामपुर जिले के तातापानी चौकी क्षेत्र में दामाद को छह लोगों ने जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर उसकी बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने पत्नी, ससुर सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

जानकारी के अनुसार ग्राम चन्द्रनगर, निवासी सरवर आलम पिता सरीफ अंसारी ने  चौकी तातापानी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ड्राइवरी का काम करता है, लुरगुट्टा जंगल के पास हाईवा ट्रक खराब होने के वजह से मरम्मत कर रहा था तभी दोपहर करीब 1:30 बजे एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन में उसका ससुर मुमताज अंसारी, पत्नी रुकसाना खातुन,मंजूर अंसारी, अहमद अंसारी, करीम अंसारी एवं बेलाल अंसारी एवं स्कार्पियों वाहन के चालक के द्वारा अपने पत्नी को साथ नहीं रखने की बात कहते हुए  उसका अपहरण कर ससुराल ग्राम रेवतीपुर थाना रामचंद्रपुर ले जाकर कमरे में बंद कर मारपीट किया गया।

पुलिस ने धारा 140(3), 115(2),191(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी ससुर मुमताज अंसारी (45 वर्ष), पत्नी रुकसाना खातुन, (25 वर्ष), मंजूर अंसारी(28 वर्ष), अहमद अंसारी (56 वर्ष), करीम अंसारी(33 वर्ष) एवं बेलाल अंसारी,(18 वर्ष)को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!