रायपुर युवक हत्या केस: पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। राजधानी के चंगोराभाठा इलाके में हुए रायपुर युवक हत्या केस ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त की रात सोमनाथ यादव नामक युवक को कुछ युवक घर से बुलाकर पास की गली में ले गए। वहां पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और बाद में नुकीले धारदार हथियार से उसके पैर की पिंडली पर वार किया गया। गंभीर रूप से घायल सोमनाथ को परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की छोटी बहन ने इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा और मां की FIR पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। सामने आए CCTV फुटेज ने भी आरोपियों की पहचान की पुष्टि कर दी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुढ़ियारी और चंगोराभाठा के रहने वाले आरोपियों हेमंत निषाद, सूरज निर्मलकर, मुकुंद निषाद, आनंद सारथी, सन्नी देवांगन और करण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा थी।

इस रायपुर युवक हत्या केस ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!