रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से दो महाराष्ट्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से 100 से अधिक प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा बेचे गए ये सिम कार्ड ऑनलाइन ठगी के कई मामलों में इस्तेमाल किए गए थे। इनमें टेलीग्राम रिव्यू टास्क, ऑनलाइन जॉब ऑफर, पहचान की चोरी, फेक शेयर ट्रेडिंग और कम दाम पर सामान बेचने जैसे साइबर फ्रॉड शामिल हैं। इन तरीकों से मासूम लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की जाती थी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फर्जी सिम कार्ड साइबर अपराध का बड़ा हथियार बन चुके हैं। आरोपी इन सिम को बिना असली दस्तावेजों के सक्रिय कर देते थे और फिर उन्हें धोखाधड़ी करने वाले गिरोहों को बेचते थे। इससे पीड़ितों तक पहुंचना और अपराधियों की पहचान करना बेहद मुश्किल हो जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। रायपुर पुलिस ने चेतावनी दी है कि नागरिक अजनबी लिंक पर क्लिक न करें, संदिग्ध जॉब ऑफर या ऑनलाइन स्कीम से बचें और किसी भी प्रकार की ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर सेल से संपर्क करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!