बलरामपुरः बलरामपुर जिले के जंगल में शिकार के दौरान हुई एक युवक की मौत के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जंगल में भरमार बंदूक से चली गोली लगने से युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 भरमार बंदूक भी बरामद की है। यह मामला डिण्डो चौकी क्षेत्र के त्रिकुण्डा थाना अंतर्गत का है।

जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश गोड़ और अन्य आरोपी राजेन्द्र पण्डो के साथ जंगल में शिकार करने गए थे। राजेन्द्र पण्डो द्वारा फायर की गई गोली मुकेश गोड़ की पीठ में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पुरानपानी जंगल में उस समय हुई जब मुकेश और राजेन्द्र बंदूक लेकर शिकार पर गए थे। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए और राजेन्द्र ने खुद का बंदूक मृतक के पास छोड़ दिया। इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही शुरू की।

चौकी डिण्डो द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी राजेन्द्र पण्डो समेत 5 अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। आरोपियों के बयान के अनुसार, घटना के दिन शिकार के दौरान मुकेश गोड़ के पास कोई बंदूक नहीं थी और उसे शंकर पण्डो का बंदूक पकड़ने के लिए दिया गया था। राजेन्द्र पण्डो ने इस दौरान फायर किया, जिससे गोली मुकेश की पीठ में लगी और वह गिरकर मर गया।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने पिछले दो वर्षों में 5000 रूपये में भरमार बंदूकों की खरीद-फरोख्त की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से चार भरमार बंदूकों को बरामद किया और मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में राजेन्द्र पण्डो, शंकर पण्डो, रामलखन पण्डो, विन्ध्याचल कोड़ाकू, टेम्पू उर्फ रामनरेश पण्डो और सोहराब अंसारी का नाम शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!