

बलरामपुर: जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर में अनुविभागीय अधिकारी आनंद राम नेताम के नेतृत्व में तहसील रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम गम्हरिया में मुमताज अंसारी के घर में 240 बोरी व विजयनगर मुसब्बर के घर में 350 बोरी अवैध धान जब्त कर कार्यवाही की गई। इस दौरान
तहसीलदार रामानुजगंज मनोज पैकरा , रामचन्द्रपुर अश्विनी चंद्रा , सहित राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही।





















