प्रिंस सोनी, लखनपुर।लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माजा राजाकटेल में विशेष आरक्षित पण्डो जनजाति के एक 56 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना बुधवार 6 अगस्त को सामने आई, जब ग्रामीणों ने कुम्हीढोड़ी के पास परसा पेड़ में लटके शव को देखा।

जानकारी के अनुसार मृतक सोमार साय पण्डो पिता विफल साय (उम्र 56 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम माजा राजाकटेल का निवासी था। परिजनों के अनुसार, वह सुबह खेत जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। जब परिवार के लोग उसे खोजने निकले, तो दोपहर तकरीबन 1:30 बजे कुम्हीढोड़ी के पास परसा के पेड़ में दुपट्टे से बने फंदे से उसका शव लटका मिला।घटना की सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!