

सूरजपुर।डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने थाना-चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 बोरी चोरी का कोयला और 13 मोटरसाइकिल जप्त की हैं।
जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल 2025 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गायत्री खदान से कोयला चोरी कर मोटरसाइकिलों के जरिए परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां लावारिस हालत में मोटरसाइकिलें और जमीन पर पड़ी कोयले से भरी बोरियां मिलीं।
पुलिस ने 50 बोरी कोयला और 13 मोटरसाइकिलों को जब्त करते हुए धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की। फिलहाल जप्त मोटरसाइकिलों के मालिकों की तलाश कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















