
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम खटनपारा सेवारी में मामा के घर घूमने आई 5 वर्षीय बालिका की कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस।
राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम जसवंतपुर थाना शंकरगढ़ निवासी 5 वर्षीय कुमारी सरस्वती पिता परशु पहाड़ी कोरवा अपनी मां के साथ अपने मामा के यहां राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खटनपारा सेवारी आई हुई थी। बुधवार के भोर के समय लगभग 4 बजे उसे जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।