धमतरी / जिले के कुरूद ब्लॉक के हसदा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक बुजुर्ग आरोपी ने चाकू से हमला कर महिला की हत्या कर दी। यही नहीं, महिला के 5 साल के मासूम बेटे पर भी जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

आरोपी ने किया चाकू से वार

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम जगन्नाथ बताया जा रहा है। उसने पहले महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने महिला के छोटे बेटे को भी नहीं बख्शा और उस पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।

इलाके में मची सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को करेली चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!