रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। कालीबाड़ी गांधी नगर क्षेत्र में पुलिस ने 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को सट्टा व जुआ गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कालीबाड़ी चौक गांधी नगर स्थित शिव बजरंग मंदिर के पास दबिश दी। मौके पर आरोपी संतोष शर्मा, किशनदास बजाज, सुरीत भोई, उमेश साहू और शिव जाल सट्टा संचालित करते पाए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 6,000 रुपये नगद, सट्टा-पट्टी और डॉट पेन जब्त किए हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि रायपुर शहर में सट्टा-जुआ गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा और ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!