

जशपुर: जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलडेगा कटंगतराई में गौवंश वध का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए 33 किलो गौ मांस, मांस काटने के औजार व गौवंश के अवशेषों के साथ पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 26 जुलाई की रात पुलिस कौनमुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिलडेगा कटंगतराई में आरोपी चनेश राम केरकेट्टा अपने घर की बाड़ी में गौवंश वध कर उसका मांस हिस्से में बांट रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी।मौके पर पुलिस ने पांच लोगों को गौ मांस का बंटवारा करते पाया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33 किलो गौ मांस, वध में प्रयुक्त धारदार हथियार, साथ ही गौवंश का सिर, पूंछ, सिंग और चमड़ी बरामद की। बरामद अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वध किया गया गौवंश सूरज प्रकाश केरकेट्टा का था, जिसे इन्होंने आपसी सहमति से काटा था और मांस खाने व बेचने के उद्देश्य से बांटा जा रहा था।थाना पत्थलगांव में भारतीय दंड संहिता की धारा 325, 3(5) बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
1. सूरज प्रकाश केरकेट्टा (25 वर्ष)
2. प्रकाश लकड़ा (39 वर्ष)
3. चनेश राम केरकेट्टा (40 वर्ष)
4. रकबीर लकड़ा (47 वर्ष)
5. मालिक लकड़ा (45 वर्ष)
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, सहायक उपनिरीक्षक लखेश साहू, आरक्षक आशीषन टोप्पो, राजेंद्र रात्रे और आकाश कुजूर की अहम भूमिका रही।






















