
कोरिया: कोरिया जिले में साइबर ठगी के एक बड़े मामले में पुलिस ने म्यूल अकाउंट (फर्जी खातों) के जरिए ठगी में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
दरअसल मामला तब सामने आया जब सायबर सेल द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैकुंठपुर शाखा से प्राप्त जानकारी में पाया गया कि 14 बैंक खातों में विभिन्न राज्यों से ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि इन खातों को जानबूझकर साइबर अपराधियों को सौंपा गया था ताकि धोखाधड़ी की रकम को छिपाया जा सके और आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। थाना स्तर पर की गई पूछताछ में आरोपी अक्षय कुमार सोनवानी, सुदामा चिकनजूरी, परमेश्वर कुमार कुर्रे, समयलाल अगरिया और सोनू कुमार कसेर ने स्वीकार किया कि उन्होंने पैसों के बदले अपने बैंक खाते, पासबुक और एटीएम कार्ड अपराधियों को सौंपे थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अन्य खाताधारकों और गिरोह से जुड़े आरोपियों की तलाश जारी है।