
जशपुर। जशपुर जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत टिकैतगंज – पीढ़ी मार्ग में जशपुर पुलिस ने गौ वंश मांस की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को 6 किलो गौ वंश मांस और स्कॉर्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार जशपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन में गौ वंश के मांस को लेकर, गोबिंदपुर (झारखंड) की ओर से टिकैतगंज रोड से होते हुए जशपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पश्चात टिकैतगंज – पीढ़ी मार्ग में नाकाबंदी कर गोविंदपुर(झारखंड) की ओर से आ रही स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG10F6601 में कुछ लोग आते दिखाई दिए।पुलिस को देख आरोपियों के द्वारा वाहन को छोड़ भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें पुलिस के द्वारा पीछा कर हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी लेने पर उसमें काले रंग की प्लास्टिक की 6 थैली में कच्चा मांस बरामद हुआ।पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर आरोपी जेवियर तिर्की(उम्र 33 वर्ष) निवासी ग्राम सलखाडांड़ थाना बगीचा, विपिन तिर्की (उम्र 40 वर्ष)निवासी ग्राम सलखाडांड़, थाना बगीचा;.आनंद किशोर एक्का(उम्र 46 वर्ष) निवासी लुड़ेग थाना पत्थलगांव, महावीर महतो (उम्र 35 वर्ष)निवासी ग्राम फतेहपुर थाना जशपुर, मनोज राम (उम्र 29 वर्ष) निवासी डोडकाचौरा थाना जशपुर के विरुद्ध छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 05,10 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक दिलबंधन भगत, प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास्तव, विनोद खलखो, आरक्षक विनोद तिर्की, हेमंत कुजूर, रवि राम व सैनिक थानेश्वर की सराहनीय भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ मांस बिक्री के संबंध में पुलिस जांच कर रही है कि आरोपियों ने गौ मांस कहां से खरीदा था, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा, उनका ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।