बलरामपुर:  जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत रामचन्द्रपुर में 62 बोरी एवं विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम जमुआटांड में 367 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।

झारखण्ड से लाया जा रहा था अवैध धान,दो किलोमीटर पीछा कर 1 पिकअप सहित 62 बोरी अवैध धान जब्त

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  आनंद राम नेताम के मार्गदर्शन में रामचंद्रपुर में झारखंड से अवैध रूप से धान ला रही एक पिकअप वाहन को लगभग 2 किलोमीटर पीछा कर प्रशासनिक दल ने पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर के समीप एक पिकअप वाहन को रुकने का संकेत दिया गया, किंतु चालक वाहन को तेज गति से भगाकर फरार होने का प्रयास करने लगा। जिस पर राजस्व एवं पुलिस टीम के द्वारा लगभग 2 किलोमीटर की भाग दौड़ के के बाद 1 पिकअप वाहन जिसमें 62 बोरी अवैध धान लोड था को जब्त किया है  और तत्काल रामचंद्रपुर थाना में सुपर्द कर दिया गया।

ग्राम जमुआटांड़  में 367 बोरी अवैध धान जब्त

विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी  अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम जमुआटांड़ निवासी रामप्रवेश के घर में 167 बोरी तथा जेपी गुप्ता के गोदाम से 200 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।
जिला प्रशासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को सुरक्षित और पारदर्शी बनाए रखने के लिए अवैध भंडारण एवं परिवहन के पर सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने किसानों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वाहन या परिवहन, भण्डारण की सूचना तुरंत दें जिसमें जानकारी देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!