बलरामपुर:  बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी के एक बड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 42 मवेशियों की तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी मुशब्बर अली अंसारी(उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम कालिकापुर, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस  ने बताया कि 16 जून को  ग्राम कालिकापुर के निवासी मनीष भुइंया ने सूचना दी थी कि कुछ लोग बड़ी संख्या में गाय और बैलों को झारखंड स्थित बूचड़खाने ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामचंद्रपुर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और 42 मवेशियों को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाया।इस मामले में तत्काल दो आरोपियों भगवान दास और मनोज राम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी दी थी, जिनमें मुशब्बर अली अंसारी का नाम प्रमुख था।घटना के दिन से फरार चल रहे मुशब्बर अली को पुलिस ने घेराबंदी कर कालिकापुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!