

अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने अवैध जुआ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम कोरिमा के जंगल में जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 61 हजार रुपये नकद, ताश की 52 पत्तियां, 2 टोर्च सेल और 1 चटाई जब्त की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के नेतृत्व में कोतवाली थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों में रवि जायसवाल (38), लालजी प्रसाद जायसवाल (44), विक्की लकड़ा (32) और दीपक मिंज (31) शामिल हैं। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोलानाथ सिंह, भोजराज पासवान, छत्रपाल सिंह,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अमित निकुंज, आरक्षक जितेश साहू, अनुज जायसवाल, विकास मिश्रा, अमन पुरी, राहुल केरकेट्टा, लालबाबू सिंह सैनिक संतोष पाठक सक्रिय रहे।






















