सूरजपुर: सूरजपुर जिले के रामनगर स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 36 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा से जोड़कर रखना और उन्हें विद्यालय आने-जाने में सुविधा उपलब्ध कराना रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कलेश्वरी लखन लाल कुर्रे व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, एसएमडीसी अध्यक्ष बाबूलाल यादव, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, ग्राम सरपंच संगीता रोहित सिंह, रुक्मणी सिंह, प्रदीप प्रजापति, बीडीसी संकेश्वर सिंह, मंडी अध्यक्ष श्यामलाल सिंह तथा बूथ अध्यक्ष विजय यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। वही प्राचार्य सुषमा बखला,संकुल समन्वयक बिजेंद्र कुमार जायसवाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ, पालक एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।


अतिथियों ने छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए कहा कि शासन की सरस्वती साइकिल योजना ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे न केवल छात्राओं की नियमित उपस्थिति बढ़ेगी, बल्कि उनकी सुरक्षा और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। उन्होंने छात्राओं से मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का आह्वान किया।

प्राचार्य सुषमा बखला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं में विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!