

बलरामपुर: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर देवेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में अवेैध धान पर कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गत रात्रि को संयुक्त टीम द्वारा 1 आयशर ट्रक को पकड़ा गया है, जिसमें लगभग 350 बोरी अवैध धान भरा हुआ पाया गया। जांच के दौरान वाहन के चालक द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान को जब्त करते हुए कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार नरेन्द्र कंवर सहित टीम मौजूद रही।






















