
अंबिकापुर/लखनपुर(प्रिंस सोनी): सरगुजा जिले के थाना लखनपुर अंतर्गत ग्राम गणेशपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बिजली के करंट की चपेट में आने से एक 3 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक बालक का नाम याश राजवाड़े (उम्र 3 वर्ष) पिता गीता प्रसाद राजवाड़े है। यह घटना सोमवार 7 जुलाई को उस वक्त हुई जब याश खेलते-खेलते तरंगित बिजली की चपेट में आ गया। करंट लगते ही परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी है।इस हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर है, गांव में भी मातम पसरा हुआ है।