अम्बिकापुर। थाना कोतवाली पुलिस ने जमीन कब्जा दिलाने के उद्देश्य से हरियाणा से आए एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलेनो कार में पहुंचकर लोहे के चापर, स्टील रॉड और डंडों से लोगों से मारपीट कर जमीन खाली कराने का प्रयास कर रहे थे। तीनों आरोपी पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं और जमानत पर छूटने के बाद सरगुजा क्षेत्र में संगठित रूप से अपराध कर रहे थे। पुलिस ने मामले में संगठित अपराध की धारा जोड़कर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को प्रार्थी सद्दाम खान को उसके परिचित साहिल ने फोन कर कांतिप्रकाशपुर लुचकी घाट के पास बुलाया, जहां जमीन की नपाई के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया था। मौके पर प्रार्थी ने देखा कि साहिल, अताउल और अन्य लोगों का झगड़ा फैजान, सरोज अहमद, नुमान आदि से हो रहा था। इसी दौरान फैजान अंसारी ने हरियाणा के गुंडा प्रवृत्ति के युवकों को बुलाया, जो बलेनो कार क्रमांक T1125 HR 5651 DB से पहुंचे और पहुंचते ही प्रार्थी, आमिर खान और मोहम्मद साहिद पर धारदार हथियार, रॉड और डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि वे दोबारा जमीन पर दिखे तो उन्हें जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना देंगे। झगड़े के दौरान मोहम्मद साहिद का मोबाइल खो गया और उर्स उस्मान द्वारा बनाई जा रही वीडियो को नुमान और फैजान ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ बढ़ते देख हरियाणा गैंग के युवक वहां से भाग निकले।

मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 884/25 धारा 296(बी), 351(3), 115(2), 191(3) बीएनएस एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों (1) सागर उर्फ पहलवान, निवासी पानीपत (हरियाणा) (2) अमित कुमार, निवासी रोहतक (हरियाणा) (3) विजय लोहार, निवासी रोहतक (हरियाणा) को भागते समय गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। सभी आरोपी पहले थाना सीतापुर व थाना गांधीनगर के गंभीर मामलों में भी चालान हो चुके हैं तथा दिगर राज्यों से आकर सरगुजा में लगातार संगठित अपराध कर रहे थे, जिसके चलते प्रकरण में धारा 111(2)(ख) बीएनएस जोड़ी गई है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील रॉड, बांस का डंडा, लोहे का चापर और पूरी तरह क्षतिग्रस्त बलेनो कार जप्त कर ली।

सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक अदीप प्रताप सिंह, एएसआई विवेक पांडे, प्रधान आरक्षक सूरज राय, आरक्षक अमरेश सिंह और संजीव चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!