जांजगीरचांपा: गणेश विसर्जन के दिन 06 सितंबर की रात नैला में हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा जांजगीर पुलिस ने मात्र सात दिनों में कर दिया। बदमाशों ने बुजुर्ग व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल से चाकू की नोक पर 10 लाख रुपये लूटे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर स्वयं मौके पर पहुंचे और तुरंत चार टीम गठित कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज और साइबर टीम की सक्रियता से पुलिस ने व्यापारी के पूर्व नौकर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मास्टरमाइंड निकला व्यापारी का पूर्व नौकर, जिसने करीब 17 दिन पहले साथियों के साथ लूट की योजना बनाई थी। आरोपियों में मुकेश सूर्यवंशी, नितेश पंडित उर्फ विक्की और एक नाबालिग शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 44 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू और ब्लेड जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने बोड़सरा शराब दुकान से जुलाई में की गई 2.40 लाख रुपये की चोरी का भी राज खोला, जिसमें से 64 हजार रुपये बरामद हुए।

एसपी पाण्डेय ने इस सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, सीएसपी कविता ठाकुर, थाना प्रभारी, साइबर टीम और नैला चौकी स्टाफ सहित पूरे दल को सराहना दी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!