अंबिकापुर: सरगुजा  जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में सब्जी खरीद-बिक्री को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सब्जी विक्रेता से मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ और नगदी लूट के मामले में कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।

जानकारी के अनुसार  उपेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी गोधनपुर ने 20 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 19 जनवरी को एक महिला पूर्व में तय सौदे के अनुसार 2 क्विंटल सुरन सब्जी बेचने उनकी दुकान पर आई थी। इसी दौरान पास स्थित मां शेरावाली सब्जी भंडार के संचालक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रार्थी के ग्राहक को जबरन अपनी दुकान पर बुलाकर कम कीमत में सब्जी खरीदकर अधिक दाम में आगे बेच दिया।

इस बात पर जब प्रार्थी ने आपत्ति जताई तो राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और उसके पुत्र प्रियांशु गुप्ता ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे प्रार्थी के चाचा जवाहर प्रसाद गुप्ता के साथ भी हाथ-मुक्का और डंडे से मारपीट की गई। इसके बाद जब प्रार्थी शिकायत दर्ज कराने थाना गया, तभी आरोपी उसके दुकान में घुस गए और भाई आकाश गुप्ता के साथ मारपीट की। आरोपियों ने दुकान का शीशा, सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तोड़ दिया और काउंटर में रखे लगभग 30 से 40 हजार रुपये नगद तथा सीसीटीवी का डीवीआर लूटकर फरार हो गए।मामले में थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 37/26 के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रिंस गुप्ता एवं प्रियांशु गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिन्हा सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!