

अंबिकापुर: साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा पुलिस ने म्यूल अकाउंट और फर्जी सिम जारी कर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ग्रामीणों को नकद राशि का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाता और सिम कार्ड खुलवाए थे, जिनका उपयोग ऑनलाइन ठगी के लिए किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) की रिपोर्ट के आधार पर राज्य पुलिस मुख्यालय रायपुर से मिले निर्देशों के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम ने गहन पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों में रवि कश्यप (30) निवासी सपना, अमलेश्वर कुमार वैष्णव (25) निवासी पलगड़ी, और गौतम सिंह (26) निवासी देवीपुर शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अन्य मुख्य आरोपियों के कहने पर ग्रामीणों से दस्तावेज लेकर बैंक खाता खुलवाया और उनके खातों व सिम कार्ड को ठगी में उपयोग किया।मामले में अब तक धारा 318(4), 3(5) बीएनएस और 61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और साक्ष्य संकलन का कार्य जारी है।
सरगुजा पुलिस द्वारा म्यूल एकाउंट एवं फर्जी सिम से सम्बंधित मामलो मे सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती है कि अपना व्यक्तिगत जानकारी, परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, किसी अन्य व्यक्ति कों ना देवे, लालच मे आकर अपराध मे शामिल ना होवे, सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे मामलो मे आरोपियों के विरुद्ध कठोरता से कार्यवाही की जायगी।
इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के साथ साइबर सेल के एएसआई अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सुधीर सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, लालदेव सांय, रमेश राजवाड़े सहित टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।






















