जशपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन चल रहा है और इसी दौरान सरहदी राज्यों से अवैध धान की तस्करी करने वाले कोचियों पर जशपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दो ट्रक और दो पिकअप वाहनों से कुल 675 बोरी में भरे 270 क्विंटल अवैध धान को जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया है। जप्त धान की बाजार कीमत लगभग 6 लाख 21 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस के अनुसार धान कोचिये उड़ीसा और झारखंड से अवैध रूप से सस्ता धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे थे। धान तस्करी रोकने जशपुर पुलिस ने सरहदी इलाकों में नाकाबंदी सख्त कर दी है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान मिल रही मुखबिर सूचना के आधार पर लोदाम, जशपुर, दुलदुला और तपकरा थाना क्षेत्रों में रातभर कार्रवाई की गई।

पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने लोदाम मंडी बैरियर और दुलदुला के लोरो बगीचा क्षेत्र में नेशनल हाइवे-43 पर दो संदिग्ध ट्रकों को पकड़ा। जांच में ट्रक क्रमांक CG-04-PB-5744 में 300 बोरी तथा ट्रक क्रमांक CG-13-AQ-9432 में 250 बोरी धान लदा पाया गया। चालक चंद्रकुमार (निवासी बिलासपुर) और महतीज (निवासी रांची) कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने क्रमशः लोहरदगा व गुमला से धान लेकर आने की बात स्वीकार की।

इसी तरह थाना तपकरा क्षेत्र के ग्राम चिटका में पिकअप वाहन क्रमांक OD-14-S-9423 से 65 बोरी धान बरामद हुआ। चालक ओमप्रकाश चौहान ने उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले से धान लाने की बात कही। वहीं ग्राम जरिया (थाना जशपुर) में पकड़ी गई पिकअप क्रमांक CG-14-MN-0232 से 60 बोरी धान मिला, जिसका चालक गोविंद राम झारखंड के चैनपुर से धान लाने की बात बताई। दोनों ही वाहनों के चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

जशपुर पुलिस अब तक कुल 540 क्विंटल धान पहले ही पकड़ चुकी है। पुलिस ने कहा है कि धान कोचियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और सरहदी इलाकों में सख्त निगरानी रखी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!