जशपुर: जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात’ के तहत नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतबा क्षेत्र में 44 हजार रुपए से अधिक कीमत के नशीले कफ सिरफ़ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 228 शीशी ऑनरेक्स कोडीन युक्त कफ सिरफ़ बरामद किया गया, जिसे वह बिक्री के लिए झारखंड से लैलूंगा (रायगढ़) की ओर ले जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कोतबा पुलिस ने  हाई स्कूल पारा निवासी मनीष सिंह (34 वर्ष)और ग्राम रोकबहार निवासी शाहिद खान (28 वर्ष) को एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक CG14 B 1267 में संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी झारखंड के गुमला से भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप लाकर ग्राहक की तलाश में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों को विफल कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से दो थैलों में रखे कार्टन में कुल 22.8 लीटर कफ सिरफ़ बरामद किया। दोनों आरोपी उक्त प्रतिबंधित सामग्री के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सके। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कफ सिरप व मोटरसाइकिल जब्त कर ली।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड से यह प्रतिबंधित कफ सिरप लाकर लैलूंगा क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे। प्राथमिक जांच के बाद दोनों के खिलाफ चौकी कोतबा में NDPS एक्ट की धारा 21(C)के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक बूटा सिंह औरपवन  पैकरा की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!