

बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं किश्त-सम्मान राशि वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के 24 लाख 70 हजार 640 किसानों को 494 करोड़़ 12 लाख रूपये का हस्तांतरण किया गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र सहित सभी विकासखंड अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। जहां किसान कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस योजना अंतर्गत जिले के 61,142 से अधिक किसानो के बैंक खातों में 12.23 करोड़ रूपये की राशि सीधे हस्तांतरित की गई है, जिससे किसानो को आर्थिक मजबूती मिली है।
उल्लेखनीय है कि शासन किसानों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है और जनहितकारी नीतियों से किसानों को लाभांवित करने प्रयासरत है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने तथा जनहितकारी नीतियाँ लागू कर लाभान्वित कर रही हैं। किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएँ किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष बद्री यादव, गणमान्य नागरिक गोपाल कष्ण मिश्र, मुन्नालाल चौधरी जिला, जनपद सदस्य समीर सिंह, ग्राम जाबर के सरपंच उदयराम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जी.के. निगम, कृषि वैज्ञानिक अनिल कुमार सोनपाकर, आरती कुजूर, डॉ. अनुप कुमार पॉल, देवेन्द्र कुमार, अर्पण खलखो एवं उपसंचालक कृषि रामचंद्र भगत और सहायक संचालक कृषि डॉ. परमान्द वर्मा सहित कृषि विभाग केअधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।






















