अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे 21 मवेशियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कोरजा के तत्कालीन सरपंच सुखसाय पोर्ते ने 19 सितंबर 2024 की रात करीब 9:30 बजे सूचना दी थी कि सेग्रीगेशन शेड कचरा गोदाम परिसर से एक पिकअप वाहन में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरकर झारखंड स्थित बूचड़खाने की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रास्ता रोका, जिस पर पिकअप चालक वाहन कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया।जांच के दौरान पिकअप वाहन में 8 मवेशी रस्सियों से गले और पैरों में बांधकर बेहद क्रूर तरीके से लदे पाए गए। वहीं, सेग्रीगेशन शेड के पास 13 अन्य मवेशी भी मौजूद थे, जिन्हें दूसरे वाहन से ले जाने की तैयारी की जा रही थी। कुल 21 मवेशियों को मौके से बरामद किया गया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 231/24 दर्ज कर छत्तीसगढ़ राज्य कृषि पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।विवेचना के दौरान मौके से पिकअप वाहन क्रमांक JH-01 FE-1923 को जब्त किया गया। सभी 21 मवेशियों को सुरक्षित रूप से कान्हा गोशाला केंद्र, जमदेई में संरक्षण हेतु सुपुर्द किया गया है।

परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त वाहन झारखंड के रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमलिया निवासी मो. फिरोज, पिता मो. शमीम अंसारी के नाम पंजीकृत पाया गया। पुलिस द्वारा धारा 133 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नोटिस जारी कर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने स्वयं वाहन चलाना स्वीकार किया।इसके बाद आरोपी मो. फिरोज (उम्र 30 वर्ष), निवासी आजाद बस्ती हुसैन नगर, गुमला (झारखंड) को 27 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!