बस्तर।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वहीं आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। इस मौक पर वे जगदलपुर के लालबाग मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने महतारी वंदन योजना के 20वीं किस्त जारी की।

इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंह देव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा,मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े,मंत्री केदार काश्यप, मंत्री रामविचार नेताम सहित बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में 606 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि अंतरित की। महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त की राशि का लाभ प्रदेश की 64,94,768 लाभार्थी महिलाओं को मिला।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत 1 मार्च 2024 से की थी। इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि वे न केवल अपनी घरेलू जरूरतें पूरी कर सकें बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें। अब तक इस योजना के अंतर्गत 19 किस्तों में महिलाओं को कुल 12376 करोड़ 19 लाख रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा कराई जा चुकी है। यह प्रक्रिया न केवल वित्तीय पारदर्शिता का उदाहरण है बल्कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम भी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!