अंबिकापुर: 2012 बैच के आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश अग्रवाल आज  सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने पश्चात आज  पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर पुलिस राजपत्रित अधिकारियो के साथ सामान्य बैठक आहूत की गई।सर्वप्रथम राजपत्रित पुलिस अधिकारियो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश अग्रवाल के कार्यालय आगमन पर पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत सम्मान किया गया, तत्पश्चात सलामी गॉर्ड द्वारा नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा कों सलामी दी गई।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात राजपत्रित पुलिस अधिकारियो से परिचय प्राप्त कर जिले के वस्तुस्तिथि से अवगत हुए, सामान्य बैठक पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओ का भ्रमण कर कार्यालयीन गतिविधियों की समीक्षा की गई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कार्यालय मे पदस्थ अधिकारियो कर्मचारियों कों विभागीय कार्यों मे गतिशीलता लाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सरगुजा जिले मे बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से चुस्त दुरुस्त व्यवस्था बनाने एवं त्वरित कार्यवाही से आमनागरिकों का विस्वास हासिल करने की बात कही गई, एवं अपराध निराकरण की दिशा मे तेजी के साथ काम करने के निर्देश सामान्य बैठक मे दिए गए हैं।

सरगुजा जिले मे पदस्थापना से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश अग्रवाल  वी. आई. पी. वाहिनी माना रायपुर,  जांजगीर 11 वी बटालियन मे सेनानी, जिला कवर्धा, बलरामपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर, मे बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!