जशपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन आघातके तहत जशपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने थाना लोदाम क्षेत्र में घेराबंदी कर दो संदिग्ध ट्रकों से 200 बोरी अवैध गुटखा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार 29 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में भारी मात्रा में अवैध तरीके से गुटखा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अशोक नीलेंड ट्रक क्रमांक UP 78-0511 और UP 78-KT 7986 को रोककर उनकी तलाशी ली। दोनों ट्रकों में 100-100 बोरी गुटखा लोड पाया गया।जांच के दौरान ट्रकों के कागजात और बिल्टी की जांच में महत्वपूर्ण अंतर पाए गए। बिल्टी नंबर और वाहन नंबर मेल नहीं खा रहे थे, जिससे अवैध परिवहन की आशंका मजबूत हो गई। इसके आधार पर पुलिस ने गुटखा को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जब्त कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!