

बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है और जिले के अंतरराज्यीय सीमा पर धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम के द्वारा सतत निगरानी एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में वाड्रफनगर के अंतर्गत बलंगी में 01 पिकअप के द्वारा अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था जिसे रोककर जांच किया गया। जांच में पाया गया कि उक्त पिकअप में लगभग 40 बोरी अवैध धान लोड कर परिवहन किया जा रहा था जिसे जब्त कर थाना बलंगी को सुपुर्द किया गया । इसी प्रकार अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम इद्रीकला निवासी संस्कृत गुप्ता के द्वारा अपने घर मे 32 बोरी अवैध धान का भंडारण किया गया था। जिसे जब्त किया गया है। रामानुजगंज अनुभाग अंर्तगत ग्राम तालकेश्वरपुर के जंगल मे 01 ट्रैक्टर के माध्यम से 120 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था जब्त किया गया ।






















